logo

प्रयागराज रेड एक्शन विंग व पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी में एक किलो 200 गांजा बरामद।

प्रयागराज। जनपद के घुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड एक्शन विंग को गांजा तस्करी की सूचना मिलते ही घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस व रेड एक्शन विंग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के दो जगहों पर सोमवार को छापेमारी की गई। छापेमारी दौरान एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। रेड एक्शन विंग के निदेशक सुजीत सिंह व कमिश्नर मनोज चौहान एवं प्रयागराज व मिर्जापुर की टीम छापेमारी दौरान मौजूद रहे। छापेमारी में गांजा बेचते हुए तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया जामा तलाशी दौरान 1 किलो 200 ग्राम बरामद किया गया। छापेमारी में घूरपुर थाना की पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा। इसी कड़ी में रेड एक्शन विंग अपने कार्य को जनता व पुलिस के सहयोग द्वारा हमेशा कार्य कर रही हैं I रेड एक्शन विंग के निदेशक के आदेशानुसार व मनोज चौहान जी कमिश्नर के निर्देश पर जिला प्रयागराज में 6 मई 2024 को घूरपुर थाना के अंतर्गत गांजा तस्करी की छापेमारी पुलिस टीम द्वारा सफल बनाया गयाI

76
2781 views