logo

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सैयद हवारी जब चुनाव नामांकन भरने जा रहे थे तो लोगों ने उनके खूब मजे लिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पहले गधे पर उल्टे बैठते हैं। उन्होंने गले में जूते-चप्पलों की माला पहनी हुई है। आंखों पर चश्मा लगा है और हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। एक समर्थक सिर पर छतरी लगाए चल रहा है। फिर वे उतरक सीधे होकर गधे पर बैठ जाते हैं।

बिहार में भी वोटिंग होगी और इसके लिए नामांकन भरने का दौर चल रहा है। बीते दिन बिहार में एक प्रत्याशी के चुनाव नामांकन भरने का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों ने खूब मजे लिए, क्योंकि प्रत्याशी अजीबोगरीब तरीके से चुनाव नामांकन भरने गया था। जी हां, वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से सैयद हवारी ने निर्दलीय चुनाव नामांकन भरा है, लेकिन वे गधे पर बैठकर, गले में जूते-चप्पलों की माला पहनकर, आंखों पर चश्मा लगाकर जिला समाहरणलाय के कलेक्टर ऑफिस में नामांकन भरने पहुंचे। इस मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है।

112
4040 views