logo

किसान गोष्ठी का आयोजन महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस लिमिटेड की ओर से

ग्राम खजूरी ब्लॉक कुचायकोट जिला गोपालगंज में महिंद्रा सीड्स के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी की पदाधिकारी द्वारा धान बीज के बारे में जानकारी दी गई कौन सी प्रजाति का धान इस बार बुवाई करें कंपनी के पदाधिकारी द्वारा एमपी 3030 हाइब्रिड धान बीज के बारे में जानकारी दी गई और कम लागत में हाइब्रिड धान बीज एमपी 3030 गुणवत्ता के बारे में किसान भाई को बताया गया एमपी 3030 किसान भाई अपने खेत में लगाकर अच्छा उपज ले सकते है जिसमे कम्पनी के प्रतिनिधि उमेश चंद द्वारा बताया गया किसान गोष्ठी में किसानों ने भाग लिया.

23
954 views