
ईमानदार शराबी ने कहा “थोड़ी सी जो पी ली है” बस! उसने सीने में भाला मारी है
भाला लगने से जख्मी शराबी ने शराबबंदी की पोल खोलते हुए कहा कि सर! मैं जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का रहने वाला हूं. शराब पीने की बात को सहर्ष स्वीकार करते हुए उसने कहा कि सर पासी का काम करते हैं. थोड़ी सी पीने की लत है. इसलिए जलालपुर थाना क्षेत्र के मछुआ टोली में दारू पीने गया और पीकर वह घर आ रहा था. उसी बीच शनिचरा बागी गांव से होकर वह दोस्तों के साथ झूमते हुए जा रहा था जहां स्थानीय एक निवासी ने बिना उससे कुछ पूछे भाला उसके कलेजा में घोंप दिया. भाला लगने से गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी शंभू मांझी का 34 वर्षीय पुत्र गोरख मांझी बताया गया है. गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना के संबंध में भाला लगने से जख्मी युवक ने बताया कि वह मछुआ टोली से शराब पीकर शनिचरा बागी गांव से होकर जा रहा था. जहां स्थानीय निवासी भोला सिंह ने उसके सीने में भाला घोंप दिया. जख्मी युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किए जाने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.