ज़मीयत उलमा के उप प्रमुख फ़ज़ल मोताला का इस्तीफ़ा
सूरत (गुजरात) । शहर की सामाजिक संस्था ज़मीयत उलमा के सबसे पुराने और सूरत में ज़मीयत को खड़ी करने में अहम भूमिका निभानेवाले संस्था के उप प्रमुख फ़ज़ल मोताला ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
बताया गया है कि संस्था के दो सदस्यों की ओर से परेशान किए जाने पर और जान से मारने की धमकी मिलने पर फ़ज़ल मोताला ने संस्था के प्रमुख मौलाना अरशद मीर और सेक्रेटरी मुफ़्ती इमरान मेमन को अपना इस्तीफ़ा दिया है।
फ़ज़लभाई ज़मीयत में पिछले 35 वर्ष से जुड़े हुए थे। उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए कई बड़े प्रोग्राम किए हैं।