logo

जनता के साथ हुआ है , सौतेला व्यवहार :

प्रयागराज के बारा विधानसभा आज भी विकास से कोसों दूर है । उक्त बातें समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष महिला सभा प्रयागराज सत्यभामा मिश्रा ने कही । उन्होंने कहा कि माताओं - बहनों , नौजवानों व बुजुर्गों का जिस तरह से आशीर्वाद मिल रहा है उसी से विरोधियों के हौसले पस्त हैं और प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) पार्टी के प्रत्याशी को जीताकर कर भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देने के लिए तैयार है । सत्यभामा मिश्रा ने यह भी कहा कि प्रयागराज में ऐसे विधानसभा हैं जहां व्यापारियों सहित आम जनमानस की समस्याओं के लिए ना तो बस स्टैंड बनवाया गया केवल बस स्टॉप में ही कार्य सिमट कर गया तथा बारा , कोरांव , करछना विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव ऐसे हैं जहां आज भी लोग बारिश में कीचड़ से होकर निकलते हैं । नगर निगम प्रयागराज में आज भी कई घरों में बारिश के समय बाढ़ की चपेट में आ जाता है । और लोगों को घर छोड़कर दूसरे घरों के लिए पलायन करना पड़ता है । जिसका हाल जानने वाला कोई नही है । प्रयागराज में भाजपा के द्वारा विकास के नाम पर लोगों से वोट लेकर अपना उल्लू सीधा करने का काम किया है । जिसके चलते अब संपूर्ण प्रयागराज की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस के समर्थन में जिस तरह जनता लामबंद होकर प्रत्याशी को समर्थन देने का काम कर रही है , इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार प्रयागराज में इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) की जीत होगी और इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) के हाथ को लोकसभा की जनता मजबूत करने का काम करेगी । इस मौके पर समाजवादी पार्टी महिला सभा जिला अध्यक्ष प्रयागराज सत्यभामा मिश्रा , समाजवादी पार्टी महिला सभा बारा विधानसभा अध्यक्ष पूनम सिंह पटेल , संगीता सिंह , सुमन शर्मा , संतोष कुमार पांडे , पवन सोनकर राजेश पांडे सहित आदि कार्यकर्ता रहे ।

6
987 views