logo

10वीं में सिमरन शब्बा ने 99.50% और 12 वीं में महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत के साथ किया टॉप

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें जशपुर शहर की आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा सिमरन सबा ने 10वीं में 99.50% अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए जशपुर पुलिस अधीक्षक, आईपीएस श्री शशि मोहन सिंह ने आज आत्मानंद स्कूल पहुंचकर सिमरन सबा सहित अन्य मेरिट में आए छात्र-छात्राओं 10 वीं में सिमरन शबा(99.50 प्रतिशत), श्रेयांश कुमार यादव(98.33 प्रतिशत), अर्पिता शैली कुजूर (98.17 प्रतिशत), दिमित्रा सिंह (97.83 प्रतिशत), उमा बरेठ (97.67 प्रतिशत), मोना यादव (97.17 प्रतिशत), एवं 12 वी में आयुषी गुप्ता (96.80 प्रतिशत), को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

111
6296 views