logo

गुरुवार की दोपहर धनबाद में आयी तेज आंधी - पानी ने भारी तबाही मचाई.

Dhanbad, गुरुवार की दोपहर धनबाद में आयी तेज आंधी - पानी ने भारी तबाही मचाई. धनबाद के जोड़ाफाटक रोड में एक विशालकाय पेड़ गिरने से वहां खड़ी दो गाड़ी एक बोलेरो और एक आई टेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति जख़्मी भी हुआ.पेड़ के धरासाय होने से बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए जिसके कारण इलाके की बिजली भी बाधित हुई. विशालकाय पेड़ के गिरने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा. आनन - फानन में राहत कार्य शुरू किया गया. नगर निगम धनबाद ने मोर्चा संभाला.मौके पर नगर निगम के पदाधिकारी अनिल कुमार मौजूद रहे.

119
9721 views