logo

पूर्व सैनिकों की सुविधा हेतु जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय में लगवाई वाटर कूलर व चाय-कॉफी वेंडिंग मशीन


पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) की बालभवन शाखा ने शाखा प्रबंधक लवलीन कुमार के नेतृत्व में सार्थक पहल की शुरूआत करते हुए सीएसआर स्कीम के तहत जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय में आरओ वाटर कूलर, चाय-कॉफी वेंडिंग मशीन व पूर्व सैनिकों के बैठने के लिए चार बैंच लगवाए। इस दौरान एसबीआई कुण्डली सोनीपत के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमिल कुमार ने कहा कि हमारे पूर्व सैनिकों ने पूरी उमर देश की रक्षा की ताकि हम अपने घरों में सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत दो पूर्व सैनिकों ने आवेदन किया है जो प्रक्रिया में चले हुए है और जल्द ही इन दोनों प्रभावित परिवारों को इस योजना के तहत 30-30 लाख रूपये की बीमा राशि प्रदान की जाएगी। इस मौके पर जिला सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय से कर्नल केएस दलाल ने एसबीआई के इस सहयोग के लिए उनकी टीम और अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके इस सहयोग से अब कार्यालय में आने वाले पूर्व सैनिकों को स्वच्छ पेयजल, चाय-कॉफी और बैठने की अच्छी सुविधा मिलेगी। इस दौरान एसबीआई के डिफेंस वर्टीकल के अध्यक्ष जनरल विनोद वशिष्ठï भी मौजूद रहे। फोटो कैप्शन :-9 जीएचएन 12में,मौके पर वाटर कूलर व चाय-कॉफी वेंडिंग मशीनके साथ उपस्थित जन ।

0
0 views