logo

उमरिया जिले मे भगवान परशुराम जी कि जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई

उमरिया जिले मे भगवान परशुराम जी विष्णु के 6 वे औतार कि सगरेश्वर धाम से रेली निकलाकर स्टेशन चौक से होते हुये पुराने बसस्टैंड होते हुये गाँधी चौक मनचिय कार्यक्रम फिर पुनः बल्ला डीजे होते हुये शारदा मंदिर मे पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे उपस्थित गणमान्य नागरिक आदरणीय मिथिलेश मिश्रा जी, दिलीप पाण्डेय जी बर्ह्माण जिलाध्यक्ष चंद्रकांत दुबे जी, और सभी उपस्थित बिप्र बंधु |

0
4837 views