logo

AlMA media association जिला कमेटी में चंदन चौहान को लीगल एडवाइजर व दुष्यंत अत्री को मिला कोषाध्यक्ष का कार्यभार

आज All India media association (AIMA) जिला शिमला के जिला अध्यक्ष ने अपनी कमेटी गठन को पूर्ण कर लिया है जिसमें उन्होंने सभी लोगों की काम करने की भावना को देखते कमेटी का गठन किया है कमेटी में कुल 9 सदस्य है जिसमें सभी को अलग-अलग पद दिए गए हैं मुख्यतः चंदन चौहान को लीगल एडवाइजर व दुष्यंत अत्री को कोषाध्यक्ष बनाया गया हितेश कुमार ने जिला अध्यक्ष का कार्यभार 1 अप्रैल से संभाल लिया था कुछ दिशा निर्देश मिलने के बाद आज कमिटी का गठन पूर्ण हुआ

100
22443 views
1 comment  
  • Om Parkash Sharma

    Congratulations