logo

महेंद्रगढ़ नगर पालिका में कर्मचारियों ने की मनमानी जिससे महेंद्रगढ़ के हालात बद से बदतर।

वार्ड नंबर 7 के पार्षद प्रतिनिधि यशपाल यादव ने अपने निजी साधन से वार्ड के कूड़े के ढेरो को साथ रहकर उठाया। क्योंकि नगर पालिका के कर्मचारियों की कमी के कारण जो साधन हैं उनको भी खराब होने पर उन्हें ठीक नहीं कराया जाता ऐसे में वार्ड पार्षद अपने निजी साधनों से सफाई कराने को मजबूर है और अगर कोई पार्षद उन साधनों को ठीक भी कराना चाहे तो उन्हें भी ठीक नहीं कराने दिया जा रहा है ऐसे में प्रशासन मौन हुआ यह सब देख रहा है अधिकारी काम से जी चुरा रहे हैं आचार संहिता की आड़ में और आचार संहिता हटने की राह देख रहे हैं ताकि बदली कराकर कहीं अन्यत्र स्थान पर चले जाएं ऐसे में उपायुक्त महोदय इन कर्मचारियों पर शक्त कार्रवाई करें और इन पर एनटीबीटी एक्ट लगवाकर इन से महेंद्रगढ़ के विकास की रूपरेखा आचार संहिता में तैयार कराकर, कार्य प्रारंभ करवाए जाए। ताकि अन्य कोई कर्मचारी भी इस तरह की मानसिकता लेकर महेंद्रगढ़ में न आए।

131
11811 views