विकास या प्रकृति का विनाश ?
सागर, ११ मई २०२४सागर में सिविल लाइंस से मकरोनिया जाने वाली रोड के दोनो तरफ छाए हुए घने वृक्षों (जो लगभग डेढ़ सौ से दो सौ साल पुराने हैं) को सड़क के चौड़ीकरण के लिए काटा जा रहा है ।क्षेत्र की आम जनता पूछ रही है, कि ये कैसा विकास है ? क्षेत्रीय विधायक से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि वे इन वृक्षों को आधुनिक विधि से किसी अन्यत्र स्थान पर ले जाने के लिए विचार कर रहे हैं और इस संबंध में कलेक्टर महोदय श्री दीपक आर्य से भी विधायक श्री लारिया ने भेंट की है । देखते हैं इन जज ए और पुराने छायादार वृक्षों को , विकास के नाम पर तिलांजलि दी जाती है या सरकार अपने विजन की विशेषता प्रस्तुत करती है ।