logo

पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में आकर्षण का केंद्र है गोरखनाथ मंदिर। AIMA MEDIA से दीपेंद्र मिश्र

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिहार और उत्तर प्रदेश सीमा पर गोरखपुर शहर स्थित है, इसी शहर में आदि काल से स्थित है गोरखनाथ मंदिर जो हिंदुओ के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां लाखो की संख्या में प्रतिदिन दर्शनार्थी दर्शन करने आते है, और बाबा गोरखनाथ का दर्शन करते है।

मंदिर का इतिहास_______
मान्यता है कि मंदिर में गोरखनाथ जी द्वारा जलायी अखण्ड ज्योति त्रेतायुग से आज तक अनेक झंझावातों के बावजूद अखण्ड रूप से जलती आ रही है। यह ज्योति आध्यात्मिक ज्ञान, अखण्डता और एकात्मता का प्रतीक है।

9
8603 views