logo

लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक की नर्सेज ने मनाया हम अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस

आज दिवस अन्तराष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस के उपलक्ष्य पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ के समस्त नर्सेज की उपस्थिति में नर्सेज़ दिवस पूरे हर्ष उल्लास से मनाया गया, नर्सेज जन्मदात्री फ़्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और फल वितरण किया गया…नर्सिंग ऑफिसर आरिफ़ ख़ान ने बताया कि नर्सेज समुदाय हमेशा से ही सेवा,त्याग,समर्पण की प्रतिभूति रही है , इस अवसर पर सभी नर्सेज ने फ़्लोरेंस नाइटेंगल की शपथ ली..इस मोके पर डॉ मयंक, बच्चू सिंह , नवीन साहू , हेमन्त साहू , जसवंत सिंह , अजय कुमार , कुश पराशर, आरिफ़ , मोहित मिश्रा , राजेश पराशर और अन्य नर्सिंग सवर्ग् उपस्थित रहे

135
12660 views