logo

आईमा की ओर से अंतर्रा​ष्ट्रीय मातृ दिवस पर ​मातृ शक्ति को कोटि- कोटि नमन

नमस्कार आईमा मीडिया में आपका स्वागत है।

मातृ दिवस के शुभ अवसर​ पर अद्वितीय प्रेम, धैर्य एवं करुणा से परिपूर्ण देवी स्वरूपा सभी मातृ शक्ति को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम। मां जीवन की वह पहली गुरु हैं, जो हमें सत्य, निष्ठा व परिश्रम के संस्कार देकर समाज व राष्ट्र कल्याण के लिए सृजित करती हैं।
मातृ देवो भवः !

आखिरकार मां ही वो इंसान है, जो जन्म देने से लेकर हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ सदैव खड़ी रहती है। इसी वजह से मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है।

यों तो किसी एक दिन को मां के नाम समर्पित करना, किसी के लिए भी काफी नहीं होता है। इसके बावजूद मां के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है।

मातृत्व दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी। एना जॉर्विस ने मदर्स डे की नींव रखी, लेकिन मदर्स डे को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी। उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई महीने के दूसरे संडेको मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया। तब से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा।

यह वास्तविकता है कि मां के लिए सिर्फ एक दिन कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए काफी ​नहीं है, क्योंकि मां तो विधाता की ओर से इंसान को दी गई वह अनमोल धरोहर है, जिससे कभी उऋण नहीं हुआ जा सकता। इसके बावजूद वर्तमान की आपाधापी और भागदौड़ भरी जिंदगी में दुनिया भर में जो लोग एक दिन मां के नाम समर्पित करते हैं और तहे दिल से उसकी देखभाल का निर्णय लेकर उसे क्रियान्वित करते हैं तो शायद यही उनकी मां के प्रति सच्ची श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक होगा।

'सबका हरदम ध्यान रखती, करती नहीं कोई आनाकानी,
हर परिवार का आधार है मां, बिन मां अधूरी है सबकी कहानी।'

आइए हम सब मिलकर अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि सभी माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी मां दु:ख के भंवर में गोते न लगाए। इसी के साथ ही आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन परिवार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर दुनिया भर की सभी माताओं को कोटि कोटि नमन एवं हार्दिक शुभकामनाएं।


101
4265 views