logo

शिवपुरी मध्य प्रदेश में बुद्ध जयंती मनाए जाने की तैयारियां शुरू।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 23 मई 2024 को तथागत गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाएगी, इस हेतु समितियां बनाकर जिले के सभी गांवों में और शिवपुरी शहर में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है आज सतैरिया,मारौरा खालसा,ठकुरपुरा,हनुमान कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी,घोशीपुरा आदि कई गांवों और कॉलोनियों में जाकर मीटिंगे रखकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से आने की अपील की।

13
2653 views