वोट हर नागरिक का अधिकार है देश हित में वोट जरुर करे
लोक सभा चुनाव में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के ओनर और पूरी टीम ने आज इंदौर शहर में रेली निकालकर जागरूक किया हिप्पो कार्पोरेशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के CMD MR.सुमीत मिश्रा और मोटी नेशनल स्पिकर Mr .अमर चौधरी, एवं अनिल चौधरी, कृष्णा पचाया, रुपेश पाटीदार, एवं हिप्पो कार्पोरेशन की पूरी टीम ने आज इंदौर शहर में रेली निकाली