logo

*कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान दलों के साथ भोजन किया *मतदान दलों के साथ अपनत्व के माध्यम से उत्साहवर

*कलेक्टवेर एवं एसपी ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान दलों के साथ भोजन किया
*मतदान दलों के साथ अपनत्व के माध्यम से उत्साहवर्धन किया गया*

झाबुआ 12 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई 2024 को मतदान किया जाना है जिसके मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के नेतृत्व में मतदान दलों के साथ भोजन किए जाने की अभिनव पहल की शुरुआत की गई। जिसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में स्थित मतदान क्रमांक 154 में जाकर मतदान दल और सुरक्षा दल से भेंट कर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन कराए जाने हेतु उत्साहित किया और मतदान कर्मियों के साथ बैठ कर भोजन किया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान , अपर कलेक्टर श्री एस एस मुजाल्दा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरि शंकर विश्वकर्मा, सीईओ जनपद श्री पी सी वर्मा एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

43
2900 views