logo

कलम पुत्र पत्रिका के दसवें संस्करण *साहित्य के स्वर* का विमोचन

कलम पुत्र पत्रिका के दसवें संस्करण *साहित्य के स्वर* का विमोचन हरिद्वार स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशाला भीमगोडा में किया गया। श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान, हरिद्वार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर एनपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पत्रकार एवं साहित्यकार श्री विजेंद्र हर्ष जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार श्री धुरेंद्र स्वरूप बिसारिया 'प्रभंजन' जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन चरण सिंह स्वामी द्वारा किया गया। श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान, हरिद्वार के डॉक्टर अशोक गिरि जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लोक गायिका श्रीमती बीनू सिंह जी की सरस्वती वंदना के पश्चात डॉक्टर शोभा रातूड़ी, लखनऊ से पधारे साहित्यकार अरविंद रस्तोगी एवं राम प्रकाश शुक्ल‌ जी ने बहुत श्रेष्ठ काव्य पाठ किया। इनके अतिरिक्त मेरठ से रेखा गिरीश, सरिका मेहता, गुंजन स्वामी ने काव्य पाठ किया। हरिद्वार से कवित्री राजकुमारी राजेश्वरी, दीनदयाल दीक्षित, कल्पना यादव, गुड़गांव से श्रीमती लक्ष्मी शेरा, श्रीमती पूनम मिश्रा ने भी काव्य पाठ किया । कार्यक्रम की मुख्य सुरक्षिका श्रीमती दीपा गुप्ता जी ने हिंदी के संवर्धन की बात कही तथा अपने स्वर्गीय पिता श्री हिंदीसेवी रामेश्वर दयाल गोयल जी के हिंदी के प्रति कार्यों को याद किया। कार्यक्रम में मेरठ से मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में श्री ओपी रतूड़ी जी, भाजपा नेत्री मीनाक्षी कौशल जी, के के चोपड़ा जी, ममता चोपड़ा, सागर स्वामी नीरज स्वामी, प्रधानाचार्य श्रीमती लता दास , अनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।

52
849 views