शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील के कई गांवों में हल्की बारिश, गर्मी से मिली राहत।
आज 13/05/2024 को जिले में सुबह से ही भीषण गर्मी थी बादलों की लुका छुपी से कहीं धूप कहीं छाया थी। दोपहर 2 बजे मौसम ने करवट ली और पोहरी सहित तहसील के कई गांवों बैहटी,रंधीर,धामौरा,आमतला, भटनावर मालवर्वे आदि गांवों में हल्की बारिश शुरू हो कर तिलमिलाती धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिली।