logo

दरभंगा के तारडीह प्रखण्ड के राजा खरवार में लाखों की चोरी

दरभंगा(बिहार)। जिले के तारडीह प्रखण्ड के राजा खरवार में बदमाशों ने बीती रात कई दुकानों मे चोरी करके लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में दीपावली की रात्रि काली पूजा का आयोजन हो रहा था। सभी ग्रामीण पूजा की में व्यवस्था में जुटे थे। देर रात सुरेश चंद्र मलिक के दुकान से चोर दस हज़ार रुपये नकद एक मोबाइल समेत हजारों रुपये का सामान लेकर चले गये। इसके अलावा भी अन्य दुकानों से भी चोरों ने लाखों की सामग्री उड़ा ली और फरार हो गये।

264
15175 views
  
2 shares