छठ पूजा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उहापोह की स्थिति
गोंडा (उत्तर प्रदेश)। इस बार आगामी 20 एवं 21 नवंबर को छठ पूजा व्रत का पर्व मनाया जाएगा। पड़ता है। हालांकि छठ पूजा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है कि कोरोना माहामारी में छठ पूजा हेतु शासन द्वारा अभी तक कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है। श्रद्धालुओं ने बताया कि उक्त पूजा हेतु घाट पर जाकर पूजा डूबते सूर्य को अर्घ्य देने होता है और दूसरे दिन प्रातः उगते सूर्य को अर्घ्य देने होता है। यह कार्यक्रम किसी नदी, तालाब या पोखर के घाट पर ही किया जाता है।
इस बार कोरोना महामारी का प्रकोप है और शासन प्रशासन द्वारा उन लोगों के लिए कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है। इससे लोगों में छठ पूजा को लेकर असमंजस व्याप्त है। फिलहाल लोगों द्वारा ग्रामपंचायत खैरा कुम्भ नगर स्थित खैरा भवानी मंदिर के पोखर पर पूजा हेतु साफ सफाई की जा रही है और शासन प्रशासन से गाइड लाइन जारी करने की मांग की गई है जिसके अंतर्गत श्रद्धालु छठ पूजा कर सकें।