logo

भौआरा के मिश्रा टोला के ठाकुरबाड़ी में अन्नकूट महोत्सव आयोजित

मधुबनी(बिहार)। अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भौआरा मिश्रा टोला में किया गया। इस अवसर पर आराध्य का श्रंगार कर महाभोग लगाया गया। इस बार कोरोना के चलते आयोजन सादगी से किया गया । 

ठाकुरबाड़ी में ठाकुर जी एवं  राधा कृष्ण को छप्पन भोग एवं 156 व्यंजन का भोग लगाया गया। शाम सात बजे भगवान की उत्सव आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। इसबार महाप्रसाद कार्यक्रम स्थगित किया गया है। 

इस अवसर पर रामचरित मिश्रा,सुधीर मिश्रा,मुनीन्द्र मिश्रा,किशोरी मिश्रा, नरेन्द्र मिश्रा,नितेन्द्र मिश्रा, प्रणव कुमार इशू, नीलेश गौरव, मनीष मिश्रा, रजनीश मिश्रा, आशीष गौरव, निहाल, अनिकेत, अंकित, मयंक आदि लोग उपस्थित हुए।

145
14790 views