logo

#हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत राजा पाकर विधानसभा में #india गठबंधन के राजद प्रत्याशी श्री शिवचंद्र राम जी के पक्ष में उमड़े जन सैलाब#

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत राजा पाकर विधानसभा में #india गठबंधन के राजद प्रत्याशी श्री शिवचंद्र राम जी के पक्ष में उमड़े जन सैलाब को संबोधित किया। यह स्वतः स्फूर्त जन समुद्र है।

मोदी जी की तरह हमारी सभाओं में पैसे देकर पाँच सितारा सुविधाओं के साथ भीड़ नहीं बुलाई जाती। हमारी सभाओं में आने वाले लोग मोदी सरकार की महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के सताए हुए है।

6
619 views