logo

जगराओं मैं ग्रीन पंजाब मिशन टीम ने कृष्णा गौशाला में नए ट्रैक्टर का रिबन काटकर उद्घाटन किया

जगराओं।ग्रीन पंजाब मिशन जगराओं की जगराओं को हरित भाई बनाने की उम्मीद उस समय बड़ गई जब एडीसी मेजर अमित सरीन की मेहनत और सहयोग से संस्था को आधी कीमत पर नया सोनालिका ट्रैक्टर मिल गया। इस मौके पर सतपाल सिंह देहडाका और कैप्टन नरेश वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए मेजर अमित सरीन का धन्यवाद किया और क्षेत्रवासियों को नए ट्रैक्टर और पानी की टंकी के लिए बधाई दी। इस अवसर पर नवीन गोयल, हिम्मत वर्मा, केवल मल्होत्रा, प्रोफेसर संधू, हर नारायण सिंह और कंचन गुप्ता ने कहा कि इससे शहर को और अधिक हरा-भरा और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर दिनेश कुमार अरोड़ा (चाचा), स्वीटी मैडम, अनिता रानी और गुरजंट जनता ने सभी का मुंह मीठा करवाया। गौशाला में इस नए ट्रैक्टर का उद्घाटन करने पर अध्यक्ष बॉबी भंडारी, नवीन गोयल, धीरज वर्मा और सोनू मल्होत्रा ​​ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कैप्टन नरेश वर्मा, सतपाल सिंह देहडाका, कंचन गुप्ता, , रणजीत कौर, केवल मल्होत्रा, हिम्मत वर्मा, हरनारायण सिंह, जोधा, प्रोफेसर करम सिंह संधू, दिनेश अरोड़ा काका, अनीता मैडम, स्वीटी मैडम, अजय गोयल, सोनू मल्होत्रा, बॉबी भंडारी , गौशाला के कर्मचारी मौजूद रहे।

0
874 views