logo

IFFCO के बाद अब NAFED के चुनाव में भी भाजपा VS भाजपा ।

नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) की स्थापना 2 अक्टूबर 1958 को गांधी जयंती के शुभ दिन पर की गई थी।

नेफेड मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत है। नेफेड की स्थापना किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि उपज के सहकारी विपणन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।

खेतिहर किसान नेफेड के मुख्य सदस्य हैं, जिन्हें नेफेड के कामकाज में आम सभा के सदस्य के रूप में अपनी बात कहने का अधिकार है।

नाफेड की कुल 6 सीट में से पश्चिम सीट गुजरात और महाराष्ट्र की संयुक्त सीट है जंहा पर भाजपा के ही 5 प्रत्याशी ने फोर्म भरा है जीसमेसे एक तरफ खेती बेंक के मगन वडावीया तो दुसरी तरफ सांसद मोहन कुंडारीया मेदान में है।

गौर करने की बात यह भी है की इफ्को में हुई घटना पुनरावर्तित न हो ऊस विचार से भाजपा ने इस चुनाव में कीसी प्रत्याशी को अपना मेन्डेट नही दीया है परंतु भाजपा के ही कई प्रत्याशीओ ने फोर्म भरकर अपनी मनशा साफ कर दी है।

कल जब फोर्म वापिस लेने का आखरी दीन है तब यह चुनाव में कौन अंत तक अपनी दावेदारी बनाय रखता है यह काफी रोमांचक बात दीखाई दे रही है।

139
7822 views