logo

*मध्यांचल ग्रामीण बैंक फतेहपुर से 41 लाख नगद लुटे*

मध्यप्रदेश:
दमोह. जिले के मगरोन थाना की फतेहपुर चौकी अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक के मैनेजर और कर्मचारी से मारपीट कर लाखों रुपए की लूट कर लेना का मामला मंगलवार रात को सामने आया है. घटना की जैसे ही जानकारी फतेहपुर चौकी पुलिस को लगी, तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना अवगत कराई.जहां मौके पर सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी हटा नीतेश पटेल सहित और भी आसपास की पुलिस पूरी लूट की वारदात की बारीकी से जानकारी में लेने के लिए जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 41 लाख की लूट बताई जा रही है, लेकिन पुलिस खबर लिखे जाने तक स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही हैं और जांच में जुटी हुई है. बता दे की बेखोफ अज्ञात 5 लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जब पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, तो घटनास्थल पर दो-तीन 100-100 रूपये के नोटों की गड्डियां भी नालियां में मिली है. मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों के बताएं अनुसार बताया गया कि बैंक के कपिल कुमार रैकवार और डेली बेस पर लगे चौकीदार रोहित विश्वकर्मा से मारपीट की वारदात हुई है,जहां पुलिस दोनों से जानकारी लेने में लगी हुई है.

9
2261 views