logo

जीरकपुर के होटल मलिक पर किया जानलेवा हमला

संपादक अमंदीप सिंह मनी भाटिया
जीरकपुर। बलटाना लाइट पॉइंट के पास कालका-शिमला हाईवे स्थित दो होटलों के संचालकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक होटल संचालक ने मारपीट के दौरान दूसरे होटल के संचालक के गुप्तांग में बेसबॉल का बल्ला डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित को डंडों और रॉड से भी पीटा गया, जिसके निशान उसके शरीर पर हैं। उसके एक हाथ की हड्डी भी टूट गई है। उसने भागकर अपनी जान बचाई।

राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घायल होटल संचालक की पहचान आकाश गांधी (20) के रूप में हुई है। ढकोली के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बलटाना चौकी पुलिस ने घायल आकाश की शिकायत पर पांच हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 341, 506 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान होटल मालिक महिला प्रीत के पति धर्मपाल, मोहित, सोनू, मोनू और सनी के रूप में हुई है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल आकाश मूलरूप से अबोहर (पंजाब) का रहने वाला है और यहां होटल गिन्नी में रहता है। उसने बताया कि वह पिछले दो साल से यहां होटल चला रहा है। उसके होटल के बगल में संगम होटल है, जिसे महिला प्रीत और उसका पति धर्मपाल ऊर्फ जट्ट चलाते हैं। सोमवार को प्रीत का जन्मदिन था तो धर्मपाल, मोहित, सोनू, मोनू और सनी सभी उसके होटल गिन्नी के कमरा नंबर-201 में बैठकर शराब पी रहे थे क्योंकि उनके होटल में कमरा खाली नहीं था। आकाश ने बताया कि रात करीब 3 बजे वह चाय पीकर होटल के बाहर बैठा हुआ था तभी उन लोगों ने उसे कमरे में बुलाया और अंदर से कुंडी लगा ली। फिर उसका मोबाइल फोन लेकर उसे कपड़े उतारने के लिए कहा। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दो लोगों ने चुन्नी से उनका गला और हाथ बांध दिया। इसके बाद दो ने बेसबॉल के बल्ले को उसके गुप्तांग में डाल दिया। जैसे तैसे वहां से भागकर उन्होंने जान बचाई और राहगीरों की मदद से ढकोली अस्पताल पहुंचे।
घायल आकाश ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले हमलावरों को गलत काम करने से रोका था। इसके चलते ही उन्होंने उनके साथ मारपीट की। उधर, होटल गिन्नी के मालिक विक्की ने भी सभी हमलावरों की शिकायत पुलिस को दे दी है।

https://www.yfiindianews.com/?p=129

Facebook https://www.facebook.com/ranjinder.kumar.560?mibextid=ZbWKwL

Instagram https://www.instagram.com/yfi_india_news_?igsh=MXFpbnF1eng3Z252aA==

YouTube ▶️ https://youtube.com/@yfigroupindia1313?si=sdu01KjYA-G0a7Hi

30
2853 views