logo

भीषण आग ने उजाड़े गरीबों के आशियाने

सुपौल (बिहार)। किशनपुर तहसील के नवाब बाकर गांव में रविवार को मध्याह्न 4 बजे लगी भीषण आग ने पांच परिवार के 9 घरों को जला कर खाक कर दिया।

इस अग्निकांड में एक मवेशी की जान के साथ लग भग 5- 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। मौके पर फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर क़ाबू पाया गया। पीड़ित परिवारों के कई लोग बेहोश हो चुके थे और गम का माहौल बना हुआ था।

147
14808 views
  
2 shares