
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिचकराई में आज जसाना निवासी भामाशाह भूपसिंह सिहाग द्वारा अपने पिता स्वर्गीय श्री रामजस सिहाग की स्मृति में एक वाटर कूलर भेंट किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिचकराई में आज जसाना निवासी भामाशाह भूपसिंह सिहाग द्वारा अपने पिता स्वर्गीय श्री रामजस सिहाग की स्मृति में एक वाटर कूलर भेंट किया। भामाशाह प्रेरक के रूप में श्री महावीर प्रसाद सर्वा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाना ने मुख्य भूमिका निभाई ,
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया, जिसमे बोलते हुए एडवोकेट राजेंद्र सिहाग ने दान के महत्व पर विचार रखे और भविष्य में भी विद्यालय को किसी प्रकार की जरूरत हो तो अपनी निजी आय से सहयोग का आश्वासन दिया,इस मौके पर अमराराम सिहाग,बुधराम सिहाग ,मघाराम सिहाग, एडवोकेट राजेंद्र सिहाग,पवनदीप सिहाग, सतपाल शास्त्री ,रामेश्वर जोशी, कृष्ण जोशी , एडवोकेट रामकुमार बेनीवाल ,धन्ना राम सिहाग दुल्ला राम नाई,हनुमान दुधवाल, जयलाल सर्वा ,साहब राम सर्वा , ओम प्रकाश सिहाग, मेहरचंद, बलवीर शर्मा,तथा अमीलाल वर्मा और अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार की और से प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने भामाशाहों को सम्मान स्वरूप धन्यवाद दिया तथा आगे भी ऐसे प्रेरणादायक कार्य करने हेतू प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर मंच संचालन महेंद्र जाखड़ द्वारा किया गया ।