मंडलाः घर से बिना बताए निकली 3 किशोरियों को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
घटना के विवरण में बताया गया कि दिनांक 12.5.2024 की रात्रि में पुलिस कंट्रोल रूम मंडला की सूचना पर बस से डिंडोरी से नागपुर के लिए 3 किशोरियों घर में बिना बताए निकली जहां मोहगांव थाना जिला डिंडोरी में परिजनों ने किशोरियों की जाने की सूचना दी। सूचना के आधार पर नैनपुर पुलिस के द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए 13 मई 2024 की रात्रि नागपुर जाने वाली बसों की चेकिंग की। इस दौरान रात्रि 2:00 बजे पुलिस को बस में सुलोचना सैयाम ,विद्या मरावी एवं कीर्ति वालरे मिली। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी, जानकारी के बाद परिजन नैनपुर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया। परियों ने नैनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।