logo

प्राइवेट स्कूल वाले कोर्स & एक्टिविटी के नाम पर अभिवावको से काफी मोटी रकम वसूल रहे है

प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं आरटीई एडमिशन वाले पैरेंट्स परेशान हैं कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है

एसबी पब्लिक स्कूल
प्रताप विहार गाजियाबाद में है वहीं पर मेरी बेटी का आरटीई एडमिशन का नाम आया था 2023-24 में पहली क्लास इस बार मेरी बेटी दूसरी क्लास में जाएगी सर जब स्कूल में फीस माफ़ है उसके बाद भी स्कूल वाले कोर्स के नाम पर काफी पैसा वसूल रहे हैं जो बच्चे बिना आरटीई एडमिशन है उसका दूसरी क्लास का कोर्स 3100/-रुपये का मिल रहा है और आरटीई एडमिशन वाले दूसरी क्लास के बच्चों को वही कोर्स 6700/-RS का दिया जा रहा है 3600/-RS अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है जब माता-पिता पूछते हैं कि लेना है तो लो नहीं तो स्कूल से नाम काट देंगे सर कृपया मदद कीजिए 3600/-RS एक्टिविटी का चार्ज वसूल रहे है अभिवावक की विनती भी नही सुनते है

128
3875 views