logo

बहरोड़ के पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया कोचिंग संस्थान में नए कोर्सेज का किया शुभारम्भ

बहरोड के पूर्व विधायक बलजीत यादव ने COMPEQ COMPUTER INSTITUTE BEHROR पर पहुंचकर फीता काट नए कोर्सों का शुभारंभ किया, तथा साथ ही बच्चों का एक मोटिवेशनल स्पीच देकर उत्साह वर्धन किया,तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसी बीच ग्राम पंचायत डाबड़वास सरपंच अशोक जी, राजेश जी, कोचिंग संचालक आशीष यादव, अभिषेक यादव तथा रतन यादव के साथ ही अन्य सभी विद्यार्थी और स्टॉफगण मौजूद रहे।

142
10852 views