logo

जानलेवा हमले की साजिश

सोजत मोदियो का बास स्थित एक सरकारी अध्यापक को दीपक जोशी नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी भरे फोन किए एवम् बुधवार रात को आकर घर के दरवाजे जोर जोर से बजाए दरवाजे नहीं खोलने पर सरकारी अध्यापक के दुपहिया वाहन को जला दिया जिससे वाहन पूरी तरह जल गया और पास खड़ी कारो को भी नुकसान पहुंचा। अध्यापक जय किशोर ने पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई । सोजत पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर श्री कपूराराम जी ने जांच के आदेश दिए

6
4381 views