logo

दिल्ली सीएम के निजी सचिव को राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस

क्या था मामला

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचीं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास के भीतर खुद के साथ मारपीट की पीसीआर कॉल कर दी।

कॉल में स्वाति ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर मारपीट के आरोप लगाए, इसके बाद वह सिविल लाइंस थाने पहुंचीं और पुलिस अधिकारियों को घटना की मौखिक जानकारी दी।

हालांकि, लिखित शिकायत बाद में देने की बात कहकर थाने से लौट गईं।

उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पुलिस को नोटिस जारी कर तीन दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है।

हालांकि, इस मामले में आप की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह 9.34 बजे सीएम आवास से पीसीआर कॉल मिली।

महिला कॉलर ने मुख्यमंत्री आवास पर खुद के साथ मारपीट के आरोप लगाए थे, बाद में स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंचीं और घटना की जानकारी दी, हालांकि, उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी।

उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल स्वाति मालीवाल की ओर से लिखित शिकायत का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

7
4521 views