Date:-,,,,,,,,,,,,,16/05/2024,,,,,,,,,,,,,
*अवैध रूप से संचालित क्लिनिको पर प्रशासन की कार्यवाही ,झोला छाप डॉक्टरों में उथल पुथल मच गई*
दमोह: जिले के अनुविभाग हटा से बड़ी खबर है, जहां क्लीनिको पर प्रशासन ने छापा मारा ,बिना डिग्री और अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर मडियादो में चांदसी दवाखाना को किया गया। सील जिसमे झोला छाप डॉक्टरों में हड़कंप के हालत मच गए ,उल्लेखनीय है शहर सहित ग्रामीण अंचलों में कथित बंगाली डॉक्टर अपनी दुकानें सजाएं बैठे है और बड़े बड़े बोर्ड लगा कर टीवी से लेकर कैंसर जैसी घातक रोगों का इलाज करने सीधे साधे मरीजों को गुमराह कर जान से खिलवाड़ कर उनका माल लूट रहे हैं। जिसमे कार्यवाही टीम मडियादो में झोलाछाप डॉक्टर्स की क्लिनिक पर स्वास्थ्य और राजस्व टीम का छापा, क्लिनिक छोड़ भागे झोलाछाप डॉक्टर्स, हटा सीबीएमओ उमाशंकर पटेल और नायब तहसील दार मानसी अग्रवाल, बुद्धन तंतुवाय, श्रीराम गोस्वामी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित, कार्यवाही जारी।