logo

भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कल राम लला सरकार के दर्शन करेंगे साथ हीं शाम सरयू आरती में शामिल होंगे

जनपद अयोध्या भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल अयोध्या के दौरे पर, वंदे भारत ट्रेन से 2:30 पर पहुंचेंगे अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, सड़क मार्ग से होते हुए जाएगे दिगंबर जैन मंदिर रायगंज, वहीं मर्यादा पुरसोत्तम भगवान श्री राम लला सरकार के दर्शन पूजन करेंगे साथ हीं हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन, शाम को सरयू आरती में होंगे शामिल, दिगंबर जैन मंदिर में रात्रि करेंगे विश्राम वहीं दूसरे दिन अपराह्न 3:20 पर वंदे भारत ट्रेन से कानपुर के लिए होंगे रवाना, परिवार सहित दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

संवाददाता दीपक कुमार पाण्डेय ✍️

116
3748 views