logo

#ओडवाड़ा_को_बचाओ ओडवाड़ा में आज जो हालात पैदा हुए हैं, उसके पृष्ठभूमि में दो भाइयों के बीच जमीन का एक झगड़ा था। झगड़ा

#ओडवाड़ा_को_बचाओ
ओडवाड़ा में आज जो हालात पैदा हुए हैं, उसके पृष्ठभूमि में दो भाइयों के बीच जमीन का एक झगड़ा था। झगड़ा कोर्ट में पहुंचा तो सामने आया कि यह दो घर ही नहीं बल्कि बहुत बड़ी आबादी ओरण जमीन पर बसी हुई है। जमीनों के प्रशासन में पत्ते दे दिए और अन्य विभागों ने अन्य सुविधाएं दे दी। आज भुगत हो रहे हैं जिनके यहां मकान हैं। पट्टे देने वाले, सुविधाएं देने वाले सब मुक्त हैं।
पुलिस तो आदेश का पालन करती है। अंग्रेजों के बने पुलिस एक्ट के अनुसार काम करती है। इसलिए हमें बार-बार अंग्रेजों के जमाने की याद दिला देती है। इस हालात के लिए पूरा सिस्टम दोषी है। एक एक दोषी के घर बुलडोजर चलना चाहिए। इसके पहले गांव वालों के पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए।

15
3957 views