logo

सत्यनारायण आर्य पाली का परिवार "आदर्श अतिथि सेवक" सम्मान से सम्मानित

सत्यनारायण आर्य पाली का परिवार "आदर्श अतिथि सेवक " सम्मान से सम्मानित।

घेवरचन्द आर्य पाली
पाली 17 मई। वरिष्ठ आर्य वीर सत्यनारायण आर्य आज ऑल इंडिया मीडिया एसोशिएशन जिला शाखा पाली की और से ऋ० वेद के मंत्र 10/117/6 " केवलाघो भवति केवलादी "। (जिसका भावार्थ यह है कि अकेले न खाएँ, दूसरों को खिलाकर अमृत भोजन करें। हम देवों- विद्वानों अतिथियों को खिलाएँ, पितरों- जीवित माता-पिता और वृद्धों को खिलाएँ सबको खिलाकर स्वयं भोजन करें।) इस मंत्र पर अक्षरत खरें उतरने वाले और आर्य वीर दल के हर कार्य में आगे रहने वाले सत्यनारायण पुत्र श्रवण कुमार सब्जी वाले को आज "आदर्श अतिथि सेवक " सम्मान दिया गया।

महामंत्री पुनमचन्द वैष्णव ने बताया कि आपका पुरा परिवार अतिथि सत्कार में सदैव अग्रणी रहा है घर आये हुए अतिथि को हाथ धुलवाकर बैठनें का आसन बिछाकर पुरा परिवार हाथ जोड़कर अत्यन्त श्रद्धा से भोजन खिलाता है। जब तक अतिथि भोजन नहीं करता पुरा परिवार पांवों पर खड़ा रहकर मनुहार करता है। फिर हाथ धुलवाकर सबके भोजन करने के बाद स्वयं भोजन करते हैं। इन्हीं कार्यों के फल स्वरूप आज आपको एवं आपके परिवार को ऑल इंडिया मीडिया एसोशिएशन जिला शाखा पाली की और से अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य महामंत्री पुनमचन्द वैष्णव कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भाटी द्वारा स्वागत पट्टीका से सम्मान कर " आदर्श सत्संग गुटका " पुस्तकें भेट कर " आदर्श अतिथि सेवक " सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष महेश बागड़ी, वरिष्ठ विद्वान नरसिंह आर्य, वरिष्ठ आर्य वीर गोरी शंकर शर्मा, आर्य वीर दल उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाड़ा, वैदिक भजनोपदेशक आर्य हुकमाराम बंजारा, प्रभूराम बंजारा, रिषभ आर्य सहित कई जने मौजूद रहे।

0
1363 views