logo

बातें भले ही बड़ी बड़ी कर ली जाये कि हमारे जैसे कोई ईमानदार कोई नही हम गलत काम नही करते परन्तु आज भी रिश्वत लेने की परम्परा पूरी तरह से कायम हैं,यही कारण है की बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है,चाहे वह एक रूपये हो या फिर हजारो में या फिर लाखो में,क्योंकि आज के समय में एक ट्रेंड चला आ रहा की बिना पैसो के कोई काम नहीं करना हैं..

बिलासपुर//- बातें भले ही बड़ी बड़ी कर ली जाये कि हमारे जैसे कोई ईमानदार कोई नही हम गलत काम नही करते परन्तु आज भी रिश्वत लेने की परम्परा पूरी तरह से कायम हैं,यही कारण है की बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है,चाहे वह एक रूपये हो या फिर हजारो में या फिर लाखो में,क्योंकि आज के समय में एक ट्रेंड चला आ रहा की बिना पैसो के कोई काम नहीं करना हैं..
दरअसल हम आपको तहसील कार्यालय की बात बता रहे है जिसमे आज एक रिश्वतखोर आरआई संतोष देवांगन एक लाख नगदी रकम लेते हुए पकड़ाया है,जिसे कोई और नहीं बल्कि ACB की टीम ने पकड़ा है..
आपको बताते चले कि जिले का राजस्व विभाग अवैध वसूली और रिश्वतखोरी के भेंट चढ़ते जा रहा है बिलासपुर के तहसील कार्यालय में आए दिन किसी न किसी कर्मचारी और पटवारीयो पर पैसे लेने का आरोप लगते आ रहा है,पूर्व में भी यहां अधिकारियों ने खूब मलाई खाई, जिनके ऊपर जांच चल रही है। वही एक बार फिर बिलासपुर तहसील कार्यालय के आर आई रिश्वत लेते पकड़ाया है..
बताया जा रहा है की आर आई संतोष देवांगन काम करने के एवज में करीब एक लाख की रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत पीड़ित ने ए सी बी में की थी, वही शुक्रवार को पीड़ित पैसे लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा और जैसे ही उसने आर आई को पैसे दिए तो एंटी करप्शन बियोरो की टीम ने उसे पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। और अब जांच चल रही है।वही इस कार्यवाही से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है..

34
7824 views