logo

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भगवान के जन्म के साथ झूम उठे श्रद्धालु



शहपुरा ग्राम बरगांव में चल रहे भागवत कथा में जैसे ही पंडित अनादि मिश्र के द्वारा भगवान कृष्ण की जन्म की कथा ।के भगवान का जन्म बताया तो आये हुये श्रद्धालु झूमने लगे ,पुराण वाचक ने बताया
भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की घनघोर अंधेरी आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। यह तिथि उसी शुभ घड़ी की याद दिलाती है और सारे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।
कथा के बाद परिवारजनो के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का पथ कार्यक्रम का आयोजन किया । शनिवार को कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा का वाचन किया जावेगा ,भागवत कथा अमृत वर्षा में गोता लगाने अपील की गई है

2
727 views