logo

भौतिक शास्त्र विभाग में प्रायोगिक उपकरणों के संचालन एवं उपयोगिता पर प्रशिक्षण हुआ- विश्व बैंक परियोजना के तहत कॉलेज को उपलब्ध कराए प्रयोगिक उपकरण

भैंसदेही। शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रायोगिक उपकरण पर आधारित एक दिवसीय हैंड्स आंँन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य जितेंद्र कुमार दवंडे के मार्गदर्शन में किया गया।
इस कार्यशाला में जयवंती हा‌ंँक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल से विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री शिव प्रकाश पवार, सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे, इन्होंने छात्रों को भौतिक शास्त्र के सिद्धांत बताते हुए कहा इन उपकरणों का उपयोग करते हुए दैनिक जीवन को आसन करने के लिए अन्य उपकरण भी बनाए जा सकते हैं।
आधुनिक शिक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की है।
इसके लिए आधुनिक प्रायोगिक उपकरणों की जरूरत है।विश्व बैंक के अनुसार, परियोजना के जरिये संस्थानों में शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास और उन्हें रोजगार परक बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा उद्यमिता और नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना के हिस्से के रूप में विद्यार्थियों की उन्नत पाठ्यक्रम, नई तकनीक और संचार में पहुंच बढ़ेगी।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सतीश कुमार कास्दे ने विश्व बैंक द्वारा कॉलेज को प्रदान किए गए उपकरणों के उपयोग का महत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक इस उपकरण का प्रयोग कर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यशाला को पूर्ण करवाने में भौतिक शास्त्र विभाग से सुश्री खुशबू अड़लक का भी सराहनीय योगदान रहा।

102
1665 views