logo

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति फाइल स्कूल से गायबः आरटीआई में खुलासा, एकलव्य विद्यालय में संस्कृत के छात्र नहीं फिर भी टीचर रखा

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति फाइल
स्कूल से गायबः आरटीआई में खुलासा, एकलव्य विद्यालय में संस्कृत के छात्र नहीं फिर भी टीचर रखा



एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, डिण्डौरी

डिंडौरी के एकलव्य विद्यालय में साल 2022-23 में हुई अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी फाइल स्कूल से ही गायब हो गई है। इसका खुलासा आरटीआई रिपोर्ट में हुआ है। प्राचार्य का कहना है कि फाइल यहां नहीं है। सहायक आयुक्त का कहना है कि फाइल की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की है।

जिस सब्जेक्ट में छात्र नहीं उसके लिए भी अतिथि शिक्षक नियुक्त

आरटीआई कार्यकर्ता असगर सिद्दीकी ने बताया कि एकलव्य विद्यालय में साल 2022-23 में आदिवासी विकास विभाग ने जिला स्तरीय कमेटी गठित कर 21 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की थी। कमेटी में शामिल अधिकारियों ने अपने चहेतों को अतिथि शिक्षक के रुप में भर्ती करवा दिया। हर महीने लाखों रुपए का भुगतान करवाया गया।

संस्कृत के छात्र नहीं फिर भी टीचर नियुक्त

एकलव्य विद्यालय में इन दोनों वर्षों में 11वीं 12वीं की कक्षा में संस्कृत विषय में एक भी छात्र-छात्राएं नहीं थे। इसके बावजूद नागेंद्र मिश्रा को पढ़ाई के लिए रखा गया। जब आरटीआई से जानकारी मांगी गई, तो स्कूल प्रबंधन ने लिख कर दे दिया कि अतिथि शिक्षकों के वेतन पत्रक एकलव्य विद्यालय में साल 2022-23 में खुशबू पटेल केमेस्ट्री, रितु ठाकुर कामर्स, प्रीति पांडेय अर्थ शास्त्र, गरिमा गुप्ता इंग्लिश, सुषमा कुशराम जियोग्राफी, कविता सोनी इतिहास, राहुल यादव गणित, अरविंद यादव गणित, नागेंद्र मिश्रा संस्कृत, प्रीति हलकदार फिजिक्स, सरिता उलाडी आर्ट टीचर, उपमा दीक्षित हिंदी, सविता पट्टा एस एस टी, अंचल सिंह पी टी आई, लक्ष्मण प्रसाद दुबे संस्कृत, गौरी पांडेय साइंस, चमन धुर्वे लाइब्रेरियन, मानसी उपाध्याय इंग्लिश, रिया द्विवेदी साइंस, हितेश्वर गौर संगीत, गजेंद्र वर्मे पी टी आई में नियुक्त हुए थे।

सहायक आयुक्त ने कही ये बात

इस मामले में जब सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला से बात की गई, तो उनका कहना है कि साल 2022-23 में जिला स्तर से जो भर्ती प्रक्रिया की गई थी, वो कमिश्नर ने अनुमोदित की थी। वैसे भी अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाता है। दस्तावेजों को संभाल कर रखाना विद्यालय प्रबंधन का काम है। शिकायत मिलने पर जांच करवाई जाएगी।

6
4608 views