logo

राष्ट्र कल्याण पार्टी ने दिया डा श्रीकांत शिंदे को समर्थन

कल्याण लोकसभा मतदार संघ में आज राष्ट्र कल्याण पार्टी द्वारा महायुति के लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवार व शिवसेना के खासदार डा. श्रीकांत एकनाथ शिंदे को हिंदी भाषी समाज व उत्तर भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में अपना समर्थन देने की घोषणा की गयी ।

कल्याण पूर्व के खडेगोलवली में दिनांक 17 मई 2024 को हिंदी भाषी समाज व उत्तर भारतीय समुदाय का भव्य स्नेह मिलन कार्यक्रम आज कल्याण पुर्व में सम्पन्न हुआ,
उक्त सम्मेलन में राष्ट्र कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश तिवारी जी ने भाजपा, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, मनसे, रिपाई एवं मित्र पक्ष के लोकप्रिय उम्मीदवार मा. लोकसभा सांसद श्री श्रीकांत एकनाथ शिंदे जी द्वारा पिछले 10 वर्षों से किये कार्य का सम्मान करते हुये बिनाशर्त समर्थन देनेकी घोषणा की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेष तिवारी जी ने उक्त अवसर पर डा. श्रीकांत शिंदे को भरोसा दिलाया कि उत्तर भारतीय समाज कभी भी बैसाखी की सरकार में भरोसा नहीं करता, उत्तर भारतीय समाज जब भी देता है मजबूत और एकतरफा समर्थन देता है।
उक्त अवसर पर डा श्रीकांत शिंदे ने राष्ट्र कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेष तिवारी जी और लाखों उत्तर भारतीय मतदाताओं का उनके अगाध प्रेम व समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया व आशा जाहिर की कि उत्तर भारतीय समाज इसी प्रकार अपना प्रेम व आशीर्वाद बनाये रखेगा ।
उक्त अवसर पर श्री शैलेश तिवारी जी के साथ राष्ट्र कल्याण पार्टी के पदाधिकारी राहुल काटकर, धनंजय मिश्रा, राज द्विवेदी, दुर्गेश मिश्रा, राजु पाल, बबिता सिंग जी, पवन दुबे, श्याम दुबे, चंदन मिश्रा, दीपक दीक्षित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

39
15807 views