logo

नवनियुक्त डीएफओ नीरज कुमार ने किया पदभार ग्रहण , अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की बात बताई।

देहरादून वन प्रभाग में नीरज कुमार ने नए डीएफओ के पद पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस पूर्व वह कालसी वनप्रभाग के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि वन माफिया पर शिकंजा कसना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। वन संपदा के संरक्षण को लेकर भी बेहतर प्रयास किए जाएंगे। पौध रोपण की ओर भी कदम आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया वन विभाग और जनता के बीच तालमेल बनाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वन अग्नि रोकथाम के लिए वन विभाग के प्रयासों के साथ-साथ जन सहभागिता आवश्यक है। नीरज कुमार ने बताया साल के वनों मैं वृक्ष की सभी अवस्थाओं में नुकसान पहुंचाने वाले अन्य कीटों के अलावा तना छिद्रक किट का अत्यधिक प्रकोप पाया जाता है, जो वृक्ष को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं, यह किट साल के तने को भेद कर उसे खाता है तथा अंदर में सुरंग बनाकर रहता है , इस किट का नाम साल छिद्रक किट या होप्लोसिरामबिक्स स्पाईनिकार्निस है , प्राय देखा गया है कि साल छिद्रक कीट का प्रकोप 90 सेंटीमीटर से 150 सेमी परिधि के वृक्षों पर अधिक होता है ,90 सेंटीमीटर की परिधि से कम साल वृक्षों को यह छिद्रक कम हानि पहुंचाता है, एक समान उम्र के पौधों में यह छिद्रक तुलनात्मक रूप से अधिक पाया जाता है।

49
3447 views