logo

कानपुर सब्जी विक्रेता सुसाइड केस: आरोपी दारोगा-सिपाही फरार, तलाश में जुटी पुलिस, निलंबन की कार्रवाई शुरू।।

Kanpur News: पुलिस अधिकारी ने बताया आरोपित पुलिसकर्मी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपित दारोगा और सिपाही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इसके अलावा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

UP 78 India News EXCLUSIVE

कानपुर में एक सब्जी विक्रेता ने चौकी इंचार्ज और सिपाही पर वसूली और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपनी जान दे दी। आत्महत्या के पहले उसने वीडियो बनाकर दो पुलिसवालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधिकारी सख्त हो गए हैं। वहीं, आरोपित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

एडिशनल सीपी हरीशचंद्र ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपित दारोगा और सिपाही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इसके अलावा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। डीसीपी की निगरानी में ये जांच हो रही है। आरोपी दारोगा सतेंद्र कुमार यादव और सिपाही अजय यादव पर जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।

0
163 views