पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन
5वें फेज के चुनाव प्रचार अभियान बंद हो रहा है, मैं पूरे देश में घुमा हूं और जिम्मेदारी से कर सकता हूं कि "यह मोदी की वेब नहीं सुनामी है"
बिहार
,,,,पटना
पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि आज 5वें फेज के चुनाव प्रचार अभियान बंद हो रहा है, मैं पूरे देश में घुमा हूं और जिम्मेदारी से कर सकता हूं कि "यह मोदी की वेब नहीं सुनामी है"कोई चुनावी पार्टी टीवी बचाने वाली नहीं है इस बार भारतीय जनता पार्टी की पार्टी जीतने वाली है 400 के पार जाएंगे, उन्होंने अकलियत के भाइयों से आग्रह किया है कि मोदी के वेग में मोदी के सुनामी में मोदी के नाव पर सवार हो जाइए, पूरी ताकत के साथ आईए,किसी के बहकावे में मत जाइए"मोदी जी के दिल में जगह बनाईए, यह मौका है चुकना नहीं है""ताकि सरकार बनेगी तो आप गर्व से कह सकेंगे कि "यह हमारी सरकार है हमारे वोट से बनी हुई सरकार है"