logo

मोगा जिले का प्रजापत समाज का प्रधान नियुक्त किया गया

🙏🙏 आज श्री गुरु दक्ष प्रजापत नौजवान सभा की मीटिंग मोगा में चौधरी खुशी राम जी की अध्यक्षता में लाल सिंह रोड़ पर महिन्द्र पाल जी के निवास स्थान लाल सिंह रोड़ पर हुई। इस मीटिंग में श्री महिन्द्र पाल जी को उनके पिछले कार्यकाल को देखते हुए अगले दो वर्ष के लिए
मोगा जिले का प्रजापत समाज का प्रधान नियुक्त किया गया है
श्री चमनलाल जी को सभा का चैयरमैन नियुक्त किया गया है श्री वीरू राम जी ठेकेदार जी को सभा का वाइस प्रधान बनाया गया है। श्री सतपाल जी को सभा के खजांची पद पर नियुक्त किया गया है।
इ‌स मीटिंग में प्रजापत समाज के नये मैबरो को भी जोड़ा गया है।
चौधरी खुशी राम जी ने। नये बने सभी सदस्यों को बधाई दी ।
प्रधान महिन्द्र पाल जी ने सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने का संदेश दिया। विजय कुमार, जगराज कुमार जगा, ओमप्रकाश, नथूराम, भजनलाल,रवि , किशन लाल, सरनदास, गोपाल, राजकुमार, मामराज, बाबू राम, टेकचंद, विकी , सुरेश कुमार, भी इस मीटिंग में हाजिर थे।

0
4019 views