logo

ब्रेकिंग मिर्जापुर । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने अनुप्रिया पटेल के बयान पर जताई नाराजगी

मिर्जापुर
अनुप्रिया पटेल के बयान पर जताई नाराजगी
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा ने कहा की अनुप्रिया पटेल का बयान कुंठा से प्रेरित।

मिर्जापुर। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की एक महत्वपूर्ण बैठक अमरावती चौराहा पर संपन्न हुई। जहां पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा की गई टिप्पणी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष संजू मिश्रा ने कहा कि अनुप्रिया पटेल का यह कहना कि राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ईवीएम से राजा नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि पैदा होता है।। जिसकी आयु 5 वर्ष होती है। कहां की वर्तमान लोकतंत्र में राजतंत्र तो समाप्त हो चुका है परंतु जो लोग पुराने राजघरानों से संबंध रखते हैं और राजनीति में सक्रिय हैं ऐसे राजा भैया जो सर्व सुलभ है उनके ऊपर कुंठा में दिया गया यह बयान निंदनीय है।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के युवा जिलाध्यक्ष अनुज उमर ने कहा कि अनुप्रिया पटेल सभी वर्गों का विश्वास खो चुकी है। मिर्जापुर जनपद के अंदर चुनाव में उन्हें जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए वह बाहर कहीं भी कुछ बोल दे रही हैं।उनका बयान लोकतन्त्र की मूल भावना के खिलाफ है। कहा की राजा भैया विगत तीन दशक से उत्तर प्रदेश की राजनीति में विधानसभा के सदस्य हैं और कुंडा प्रतापगढ़ ही सहित पूरे प्रदेश में उनकी राजनीतिक विचारधारा के लोग कायल है। ऐसे में उन पर इस प्रकार की टिप्पणी करना अनुप्रिया पटेल जैसे जातिवादी नेताओं की हताशा को दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत मे जनसत्ता दल के नेताओं कार्यकर्ताओ ने निर्णय लिया कि आने वाले चुनाव में हम लोग इसका करारा जवाब देंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से गोपाल सिंह आनन्द सिंह राम सिंह निर्भय सिंह अभय सिंह और पार्टी के दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

14
5064 views